भादरा पंचायत समिति की 49 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद व पंचायतों के वार्डों की आरक्षण निर्धारण
स्थानीय उपखंड कार्यालय में शुक्रवार
को भादरा पंचायत समिति की 49 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद व पंचायतों के वार्डों की आरक्षण
निर्धारण एवं श्रेणीवार आबंटन की लॉटरी निकाली गई। बता दे की भादरा पंचायत
समिति ग्राम पंचायतों की संख्या की लिहाज से जिले की सबसे अधिक ग्राम पंचायतों
वाली पंचायत समिति है| कार्यवाहक
उपखंड अधिकारी जीतूसिंह मीणा के नेतृत्व में निकाली गई लॉटरी के दौरान विधायक
का.बलवान पूनिया, पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल, शेरसिंह गोस्वामी, अमरसिंह जाखड़
सहित अनेक लोग व उपखंड कार्यालय तथा चुनाव शाखा के कार्मिक मौजूद थे |


Post a Comment