realme ने लांच किये दो नए फीचर फ़ोन Dizo स्टार 300 और Dizo स्टार 500
#BHADRA #TIMES #NEWS
🔷♦️▪️ #भादरा ▪️♦️🔷
((( सबसे तेज 🖌 सबसे )))
रियलमी ने अपने नए टेकलाइफ ब्रैंड Dizo का पिछले हफ्ते खुलासा
कर दिया. Dizo कई सारे स्मार्ट रेंज प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगा. कंपनी ने कहा है कि, ये चार कैटेगरी में
आएगा जिसमें स्मार्ट होम, स्मार्ट एंटरटेनमेंट, स्मार्ट केयर और एक्सेसरीज शामिल है. हालांकि इन कैटेगरीज के अंदर किन
प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. पहले कहा जा रहा था
कि Dizo के तहत किसी फोन को
लॉन्च नहीं किया जाएगा लेकिन ये सच नहीं है. अब कहा जा रहा है कि Dizo के तहत फोन लॉन्च किए
जाएंगे और ये ठीक जियोफोन की तरह होंगे. Dizo
ब्रैंडेड फीचर फोन के कुछ लीक्स का खुलासा किया है जिसमें T9 कीपैड की झलक देखी गई
है. इसमें एक फोन का नाम Dizo स्टार 300 है और दूसरे का Dizo स्टार 500. जब आप फोटो में इन स्मार्टफोन्स को देखेंगे तो आपको ये फोन जियोफोन की तरह
ही लगेंगे. Dizo की ब्रैंडिंग दोनों
फोन पर दी गई है| Dizo इन स्मार्टफोन्स को स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकता है. हालांकि अब तक
इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
पहले DIZO Star 500 की बात करें
तो इसमें फिजिकल कीबोर्ड मिलेगा और यह एक फीचर फोन होगा। Dizo ब्रैंडेड रिमूवेबल
बैटरी, दो सिम कार्ड के लिए
स्लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड के साथ टीएफटी डिस्प्ले दिया जाएगा इसमें बड़ी
डिस्प्ले होगी और लेकिन कनेक्टिविटी डुअल बैंड 2G की होगी। फोन
का कैमरा मॉड्यूल गोल दिया गया है तो वहीं इसके बगल में एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है
और उसके नीचे DIZO
की ब्रांडिंग होगी। फोन में 1830mAh की बैटरी होगी और
मेमोरी कार्ड का भी सपोर्ट होगा।
दूसरी तरफ DIZO Star 300 की डिजाइन भी बेसिक है। इसमें पहले वाले मॉडल के मुकाबले छोटी डिस्प्ले
मिलेगी। इसमें रेक्टैंगुलर मॉड्यूल दिया गया है जो पूरे फोन को कवर करता है. इसके
बगल में भी एलईडी फ्लैश दिया गया है. राइट साइड में स्पीकर ग्रील दिया गया है । इस
फोन में बड़ा स्पीकर ग्रिल मिलेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि इसमें शानदार
म्यूजिक क्वॉलिटी मिलेगी। इस फोन में भी डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा जो कि 2G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 2500mAh की बैटरी
मिलेगी।
Post a Comment